सीलमपुर के बाद विश्वास नगर में हंगामा बीजेपी नेता के बयान पर आप ने घेरा
नई दिल्ली । 2025 के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता एक-दूसरे पर फर्जी वोटिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। सीलमपुर, कस्तूरबा नगर, ग्रेटर कैलाश के बाद विश्वास नगर में हंगामा देखने को मिला है। आप ने भाजपा प्रत्याशी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल में पोस्ट कर लिखा गाली-गलौज पार्टी के विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं को खुलेआम जनता की हत्या करने का दिया आदेश! जनता अपना वोट ना डाल सके इसलिए विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने अपने गुंडों को वोटर्स और आप कार्यकर्ताओं को ‘ठोको सालों’की धमकी दे डाली। दिल्ली की जनता बीजेपी की इस गुंडई का जवाब जमकर झाड़ू का बटन दबाकर दे रही है। इस बीच, ग्रेटर कैलाश से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि चिराग दिल्ली में लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा था सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया जिसमें एक महिला बैरिकेड के पास ऑटो-रिक्शा में अकेली बैठी दिख रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र तक पहुंचने में बाधा डालने के लिए जानबूझकर बैरिकेड लगाया गया था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इलाके में तैनात सुरक्षा का हवाला देते हुए आरोपों को खारिज कर दिया। भाजपा नेता ने सीलमपुर में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक मतदान केंद्र के बाहर नारेबाजी की। भाजपा का आरोप है कि बुर्के में महिलाएं फर्जी वोट डाल रही हैं। सीलमपुर में बुधवार को उस समय बड़ा ड्रामा हुआ जब भाजपा नेता ने बुर्का पहने कुछ महिलाओं पर फर्जी मतदान का प्रयास करने का आरोप लगाया। हालांकि, चुनाव आयोग ने भाजपा नेता के दावे को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है। कस्तूरबा नगर में पुलिस सूत्रों ने कहा कि दो लोगों ने कथित तौर पर फर्जी मतदान का प्रयास किया। दोनों लोगों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।