BJP सरकार के पहले बजट पर आतिशी का हमला: 'केवल शब्दों की बाजीगरी, कुछ ठोस नहीं
दिल्ली में नवगठित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने आज मंगलवार को अपना बजट पेश कर दिया है. बीजेपी ने जहां बजट की तारीफ की है तो मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस पर निराशा जताई है. दिल्ली में विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बजट को हवा हवाई करार देते हुए इसे आधारहीन और अवास्तविक करार दिया.
आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने जानबूझकर बजट से पहले दिल्ली का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने से परहेज किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “बीजेपी की “विपदा” सरकार ने दिल्ली को हवा-हवाई बजट दिया है. बजट में 1 लाख करोड़ के बजट का कोई आर्थिक आधार नहीं है, वरना आर्थिक सर्वे पेश नहीं करने की जरूरत क्यों पड़ती? मैं सीएम रेखा को चुनौती देती हूं कि वह आर्थिक सर्वे के आंकड़े सार्वजनिक करें. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.”
उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार के पास वाकई में एक लाख करोड़ रुपये का राजस्व होता तो मुख्यमंत्री आर्थिक सर्वे पेश करने में संकोच नहीं करती. उन्होंने इसे इसलिए छिपाया, क्योंकि आंकड़े इस खोखले बजट के पीछे की सच्चाई को उजागर कर देते.
बीजेपी के नेता भी मान रहे हवाहवाईः आतिशी
आतिशी ने बीजेपी पर शिक्षा, स्वास्थ्य और नगरपालिका जैसी अहम सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण आवंटन में कटौती करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस तरह से बजट के जरिए सार्वजनिक सेवाओं को कमजोर करने की सरकार की मंशा का पता चलता है.
X पर अपने एक पोस्ट में आतिशी ने कहा, “आज बीजेपी के नेता और उत्तर प्रदेश में विधानसभा स्पीकर दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र में मौजूद थे. उन्होंने भी बयान दिया है कि बिना आर्थिक सर्वे के बजट प्रस्तुत नहीं किया जा सकता. अब बीजेपी के नेता भी अब यह मान रहे हैं कि दिल्ली का बजट हवा हवाई है.”
शिक्षा पर बजट में 20 फीसदी से नीचेः आतिशी
शिक्षा बजट में कमी का जिक्र करते हुए आतिशी ने कहा , “10 सालों में पहली बार शिक्षा बजट 20 फीसदी से नीचे चला गया, जो सरकारी स्कूलों को खत्म करने के उनके एजेंडे को दर्शाता है. गरीबों के लिए मुफ्त इलाज के लिए सेवाओं को खत्म करने की मंशा से स्वास्थ्य खर्च में भी कटौती करते हुए 13 फीसदी की कमी कर दी गई.”
यही नहीं आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के विकास पर ध्यान देने की जगह बजट भाषण का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाने के लिए करने का भी आरोप लगाया.
पिछले महीने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करते हुए 26 साल बाद बीजेपी सत्ता में लौटी. आतिशी ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) के लिए 76,000 करोड़ रुपये के परिव्यय वाला बजट पेश किया था.