भोपाल । राजधानी भोपाल के मोती नगर बस्ती में 500 परिवारों और 110 दुकानदारों को बड़ी राहत मिली है।  प्रशासन ने फिलहाल बुलडोजर की कार्रवाई रोक दी है। मोती नगर बस्ती के 500 परिवारों और 110 दुकानों को अपना-अपना समान हटाने के लिए नोटिस दिया गया था। घर और दुकान खाली करने के लिए चार फरवरी यानी आज तक के लिए समय दिया गया था।दरअसल इस इलाके में सुभाष नगर ब्रिज से मोती नगर होते हुए चर्च तक के पास ब्रिज की 300 मीटर लंबाई की थर्ड लेन बननी है। इसी को लेकर दुकानों और मकानों को हटाने के लिए मुनादी कराई गई थी। यहां के रहने वालों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने का भरोसा दिलाया गया है। यहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि वे लोग 50 साल से रह रहे हैं।


कांग्रेस ने भी जताई थी आपत्ति
मोती नगर के बस्ती में निवासरत लोगों ने एसडीएम को 550 बच्चों के नाम और रोल नंबर की लिस्ट सौंपकर परीक्षा के चलते कार्रवाई नहीं करने की मांग की थी। वहीं इसके विरोध में कांग्रेस भी उतर आई थी। प्रशासन से दूसरी जगह जमीन दिलाने की मांग की जा रही है। मंदिर,मस्जिद और चर्च को भी प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किया गया है।