भजनलाल सरकार ने अब दे दी है ये बड़ी सौगात
![](uploads/news/202501/Bhajanlal_Sharma.jpg)
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब जोधपुर स्थित नगरपालिका कुड़ी भगतासनी के नवीन सभागार भवन का लोकार्पण कर बड़ी सौगात दी है। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को इसका लोकार्पण किया गया। उन्होंने वर्ष 2025-26 की बजट बैठक में भाग लेते हुए नगर पालिका क्षेत्र में समग्र विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की।
संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने इस दौरान कहा कि कुड़ी को एक आदर्श नगरपालिका के रूप में विकसित करना हम सभी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए समेकित प्रयास किए जाएंगे, जिससे स्थानीय नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध हो सकें।
संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि नगर पालिका के लिए 31.21 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया है, जिससे क्षेत्र में व्यापक विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका बनने के बाद से क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं और आगामी समय में भी समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।
नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा
संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि नागरिकों को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही, सडक़ तंत्र के सुधार, पार्कों के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता व्यवस्था एवं अन्य आधारभूत ढांचों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।