दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को मंत्री प्रवेश वर्मा के बयान के बाद जमकर हंगामा देखने को मिला. प्रश्नकाल के दौरान प्रवेश वर्मा ने एक सवाल के जवाब में मंत्री प्रवेश वर्मा ने सदन में कहा कि केजरीवाल के हारने से AAP के विधायक खुश हैं. इस बयान के बाद खूब हंगामा देखने को मिला, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि उस विधायक का नाम सदन में बताया जाए. एक सवाल के जवाब में मंत्री प्रवेश वर्मा ने सदन में कहा कि आज विपक्ष के विधायक हमसे आकर कह रहे हैं कि उनके इलाके में पानी नहीं आ रहा. इनके विधायकों ने आकर कहा कि हम खुश हैं कि अरविंद केजरीवाल हार गए. आप के बहुत सदस्य जो मुझसे आकर मिले उन्होंने कहा कि आपको मेरी कसम मेरा नाम मत लेना.

मंत्री के इस बयान पर AAP विधायकों ने प्रवेश वर्मा के बयान का विरोध किया. संजीव झा ने कहा कि सदन में हवा हवाई बात नहीं होगी. आपको नाम बताना होगा कि किसने आपसे आकर बोला है. इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि अगर मैंने खुशी जाहिर करने वाले विधायक का नाम ले लिया तो कसम टूट जाएगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. यहां प्रवेश वर्मा चुनाव जीतकर आए थे.

महिलाओं पर 2500 रुपये देने पर क्या बोले मंत्री?

2500 रुपए को लेकर AAP विधायक सुरेंद्र कुमार की तरफ से पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमने इस काम के लिए बजट में 5100 करोड़ का प्रावधान किया है. 4 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. हम जल्द से जल्द पैसे देंगे. आप आज समय सीमा की बात कर रहे हैं लेकिन आपको यह सवाल पिछले साल अपने तत्कालीन मुख्यमंत्री से भी पूछना चाहिए था. जिन्होंने बजट में घोषणा की थी एक हज़ार देने की.