नववर्ष पर भक्तों ने किए ठाकुर जी के दर्शन
जयपुर । नई उम्मीद के साथ कैलेंडर वर्ष 2025 का बुधवार को आगाज हुआ नया साल सभी के जीवन में खुशियां लाए. हर दिल में उल्लास हो और पुराने दुख पीछे छूटे, इसी कामना को लेकर जयपुर वासी आराध्य गोविंद देव जी, मंदिर मोती डूंगरी गणेश मंदिर, ताड़केश्वर महादेव सहित विभिन्न मंदिरों में पहुंचे और यहां भगवान से मंगल कामना की साथ ही एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं भी दी।
गोविंद देव जी में ठाकुर जी की कपाट सुबह 4:15 बजे ही खुल गए. तभी से भक्तों का अपने भगवान के दर्शन कर मंगल कामना का दौर भी शुरू हो गया. मंदिर प्रबंधन की ओर से पहले दिन झांकियों के समय में बदलाव किया गया, ताकि श्रद्धालु अपने भगवान के दर्शन आसानी से कर सकें. इस दौरान भगवान का भी विशेष शृंगार किया गया. ठाकुर जी के समक्ष राष्ट्रीय वेधशाला पंचांग का वाचन भी किया गया। मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि ये नया साल सभी के जीवन में खुशहाली, समृद्धि, संपन्नता लेकर आए. देश विकास की राह पर आगे बढ़े और नई उम्मीद के साथ हर कदम उज्ज्वल हो, इसी मनोकामना के साथ साल के पहले दिन भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. युवाओं ने बताया कि किसी भी कार्य की शुरुआत भगवान के सानिध्य में और उनके आशीर्वाद के साथ करने से काम आसानी से संपन्न होता है, इसलिए नए साल की शुरुआत भी उन्हीं के दर्शन से की गई है नए साल में उनकी साल भर अच्छी पढ़ाई हो, रोजगार के द्वार खुले, इसकी भी भगवान से कामना की है।