अमेरिका के हवाई में किलाउआ में हुआ विस्फोट, हर तरफ फैल गया धुआं-धुआं
अमेरिका में कैलिफोर्निया की आग अभी शांत ही हुई थी कि अब एक और आफत आ पड़ी है. मंगलवार 4 मार्च 2025 को यहां का किलाउआ ज्वालामुखी तेजी से फट पड़ा. इसका लावा 150 फुट की ऊंचाई तक देखा गया है. इस ज्वालामुखी में रुक रुककर विस्फोट हो रहा है, जिस कारण यह खतरा बन रहा है. संभावना जताई जा रही है कि ये लावा अभी और ऊंचाई तक जाएगा. फटते ज्वालामुखी का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.
ज्वालामुखी में लगातार हो रहा विस्फोट
बता दें कि किलाउआ ज्वालामुखी हवाई क्षेत्र में बिग आइसलैंड के हवाई वोलकेनोज नेशनल पार्क में स्थित है. इसे दुनियाभर में मौजूद सबसे एक्टिव ज्वालामुखियों में से एक माना जाता है. इसमें पिछले साल 23 दिसंबर 2024 से ही विस्फोट होना शुरु हो गया था. वहीं मंगलवार 4 मार्च 2025 को इसमें 12वां विस्फोट हुआ है. इसके बाद से ज्वालामुखी से निकला लावा अबतक 150 फुट से अधिक ऊंचाई तक पहुंच गया है.
ऊंचाई तक उछल रहा लावा
किलाउआ ज्वालामुखी को लेकर 'युनाइटेड स्टेट्स जुयोलॉजिल सर्वे' की ओर से उनके यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया है.
इस वीडियो में ज्वालामुखी से तेजी से लावा निकलते हुए देखा जा सकता है. वहीं इसमें तेज विस्फोट भी हो रहा है, जिसके चलते लावा ऊंचाई तक उछल रहा है. इससे आसपास का इलाका पूरा धुएं भर गया है. वहीं पास में लावा की नदी भी बह रही है.
और ऊंचाई तक जाएगा लावा
जारी सर्वे के मुताबिक किलाउआ ज्वालामुखी में सुबह हल्के प्रवाह के साथ लावा निकलना शुरु हुआ था. दोपहर के समय इसमें काफी तेजी आई. इस दौरान लावा 150-165 तक की ऊंचाई तक पहुंचा. इसके अभी और ऊंचाई तक जाने की संभावना है. फिलहाल इस लावा विस्फोट के कारण अबतक आसपास किसी आवासीय इलाके को कोई खतरा नहीं है.