मौसम विभाग का अलर्ट, जयपुर-भरतपुर में छाएगा घना कोहरा
राजस्थान के मौसम में बदलाव हो चुका है. पश्चिमी विक्षोभ का असर अब राज्य में दिखने लगा है. जोधपुर, धौलपुर, बारां और सिरोही के साथ कई जिलों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई, जिससे दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. इसके चलते पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है.
बीती रात राज्य के 9 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और उससे कम दर्ज हुआ. वहीं, शेखावाटी इलाकों में कड़ाके की सर्दी रही. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन चार दिन पारे में बढ़ोतरी होने और मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आज घना कोहरा छा सकता है. उत्तरी हवाओं के असर के कारण, 8 फरवरी तक पूरे राज्य में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है. हालांकि, आसमान साफ रहेगा और दिन में सूरज दिखाई देगा, हालांकि सुबह और शाम को ठंड बनी रहेगी.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में दिन में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है. सुबह और रात में ठंडी हवाएं चल सकती हैं.
14 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार यानी 6 जनवरी को पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के 14 जिलों हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, जालौर, सीकर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के उत्तरी भागों में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटों में राजस्थान के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. धौलपुर, सीकर और अजमेर समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. वहीं, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बीकानेर, नागौर और जालौर में तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.