सलमान खान ने 'सिकंदर' फिल्म रिलीज से पहले बड़ा ऐलान किया है। सलमान खान ने ऐलान किया है कि वह 'चल मेरे भाई' के एक्टर संजय दत्त के साथ जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। हालांकि, सलमान खान ने फिल्म का नाम नहीं बताया है। सलमान और संजय दोनों साथ काम करेंगे। वहीं, भाईजान ने एटली के साथ फिल्म में देरी की बताई यह वजह। 

जल्द ही होगा अधिकारिक तौर पर ऐलान
बुधवार को मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में सलमान खान ने संजय दत्त के साथ फिल्म करने का ऐलान किया। सलमान खान ने कहा कि फिल्म का अधिकारिक तौर पर बाद में ऐलान किया जाएगा। हालांकि मीडिया ने सलमान खान से कई बार इस फिल्म का नाम पूछा। इस पर सलमान खान ने कहा 'फिल्म देहाती और उच्च स्तर की होगी।' सलमान खान ने फिल्म की कहानी के बारे में भी कुछ नहीं कहा है।

क्या है सलमान के साथ एटली की फिल्म के देरी का कारण?
सलमान खान ने बताया कि एटली के साथ उनकी फिल्म में देरी की सबसे बड़ी वजह है बजट। अभिनेता ने कहा उन्होंने बहुत बड़े बजट की एक्शन फिल्म लिखी है, इसके डिले का कारण सिर्फ पैसा है। साथ ही उन्होंने 'रामायण' का उदाहरण देते हुए कहा कि वो नार्थ और साउथ दोनों के कलाकारों को कास्ट करते हैं, जिससे उनकी फिल्में चल सके। अभिनेता ने कहा कि जब उनकी फिल्म साउथ में रिलीज होगी, तो उनके दर्शक फिल्में नहीं देखने जाते। इसके अलावा अभिनेता ने कहा कि अगर हिन्दी फिल्मों के पास 20-30 हजार सिनेमाघर होते तो, हम हॉलीवुड को पीछे छोड़ देते।

सलमान के पास हैं दो फिल्में
प्रेस कांफ्रेंस में सलमान खान ने बताया कि उनके पास दो फिल्में हैं। इसमें से एक फिल्म निर्माता 'सूरज बड़जात्या' के पास है। इन्होंने सलमान खान के साथ कई यादगार फिल्में बनाई हैं। सलमान ने कहा कि बड़जात्या की फिल्म अगली फिल्म हो सकती है जो रिलीज होगी। 

संजय की फिल्म का ट्रेलर जोड़ा जाएगा
आपको बता दें कि सलमान खान और संजय दत्त ने 'साजन', 'दस' और 'चल मेरे भाई' जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों एक्टर अपनी ऑन-स्क्रीन दोस्ती के साथ-साथ ऑफ-स्क्रीन दोस्ती के लिए जाने जाते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जब 'सिकंदर' सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो संजय दत्त की अगली फिल्म 'द भूतनी' का ट्रेलर इसमें जोड़ा जायेगा।

ईद पर रिलीज होगी सिकंदर
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च यानी ईद पर सिनेमा घरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगदास ने किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज हैं।