बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार महाकुंभ में पहुंच गए हैं. उन्होंने संगम में डुबकी लगाई है. संगम में डुबकी लगाते हुए अक्षय कुमार की वीडियो सामने आई है. उन्होंने संगम में डुबकी लगाने के बाद इंतजाम को लेकर सीएम योगी की तारीफ की है.

संगम में डुबकी लगाने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत की. जहां पर उन्होंने महाकुंभ में शानदार इंतजाम की तारीफ की. उन्होंने कहा- 'बहुत ही मजा आया. बहुत बढ़िया इंतजाम हैं. यहां के सीएम साहब योगी साहब का धन्यवाद करते हैं इतने अच्छे इंतजाम किए हुए हैं.'

बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं
अक्षय ने आग कहा- 'मुझे अभी भी याद है 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे और अब इस बार तो सब बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं. अंबानी-अडानी आ रहे हैं, बड़े एक्टर आ रहे हैं. इसे कहते हैं किस हिसाब से महाकुंभ में इंतजाम किया हुआ है. मैं सभी पुलिसवाले हैं, वर्कर हैं जिन्होंने सबका इतना ध्यान रखा है. उनका हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं.'

अक्षय के लुक की बात करें तो उन्होंने सिंपल व्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा पहना हुआ है. जब अक्षय डुबकी लगाने जा रहे थे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई थी.

बता दें अक्षय कुमार से पहले तमन्ना भाटिया, अनुपम खेर, विक्की कौशल जैसे कई बड़े कलाकार संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे. इस फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. अक्षय के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो इसमें केसरी चैप्टर 2, जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5, भूत बंगला और वेलकम टू जंगल जैसी कई फिल्में शामिल हैं.