शॉर्ट सर्किट से वीडियो कोच बस में लगी भीषण आग
अजमेर में सोमवार देर रात पालरा चौराहा के पास एक वीडियोकोच बस में लगे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से बस की पिछली सीट में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे भीषण रूप धारण कर लिया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त बस में कोई सवारी नहीं थी। ड्राइवर और कंडक्टर ने बस से उतरकर खुद को बचाया। फायर ब्रिगेड दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आदर्श नगर थाने के एएसआई भी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। गुजरात नंबर की यह बस सवारियों को लेने परबतपुरा चौराहे की तरफ जा रही थी।
जानकारी के अनुसार बस जीजे-06 ए जेड- 4449 के पिछले हिस्से में पालरा चौराहे के पास आग लग गई। धुएं से ड्राइवर-कंडक्टर ने खतरा भांप लिया और समय रहते बस रोककर उतर गए। देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई। बस में आग की खबर से हाईवे पर हड़कंप मच गया और जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया।